मुंगेली

नगर के चर्चित मवेशी बाजार प्रकरण मे नगर पालिका के 2 और कर्मचारियों को लिया गया हिरासत मे आगे कुछ बड़े नामो का हो सकता है खुलासा

मुंगेली :-  नगर के चर्चित मवेशी बाजार प्रकरण में नगर पालिका के 2 कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया इस मामले मे कुछ दिनों पूर्व भी 1 की गिरफ्तारी हुई थी प्रार्थी अनिल कुमार तंबोली निवासी मुंगेली के लिखित रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली मे अपराध क्रमांक 568/2023 धारा 420,408,409 467 468, 471, 34 भादवि दिनांक 20/12/2023 को अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया जिसके बाद से आलाधिकारियो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली निरीक्षक तेजनाथ सिंह के द्वारा विवेचना किया गया मामले में टीम गठित कर प्राप्त दस्तावेज साक्ष्य एवं गवाहों के कथन के मुताबिक आरोपी मोरिस राज सिंह तत्कालीन सहायक राजस्व निरीक्षक एवं वर्तमान मुख्य नगर पालिका अधिकारी रहोद जिला जांजगीर चाम्पा को एवं यतेंद्र पांडे तत्कालीन कैशियर नगर पालिका परिषद मुंगेली से पूछताछ करने पर आरोपी मोरीस राज के द्वारा 2022 एवं 2023 में कुल 17 नग मवेशी बकरी बकरा रसीद में वसूली किया गया एवं कैशियर यतेंद्र पांडे के पास वसूली रकम एवं कलेक्शन रजिस्टर को जमा करना बताया. मोरिस राज के द्वारा प्रति पर्ण कार्बन रसीद में हेरा फेरी कूटकरण किया गया एवं साक्ष्य छिपाया गया. अतः धारा 201 भादवी जोड़ी गई. कैशियर यतेंद्र पांडे के द्वारा भी जमा रसीद को पेश न करते हुए मोरिस राज सिंह के अवकाश अवधि में रसीद क्रमांक 129 राम भजन यादव के नाम से जारी रसीद बुक में मवेशी बाजार वसूली की रकम को मोरीश राज एवं उसका सहायक शशांक डेविड एवं कैशियर यतेंद्र पांडे के द्वारा साठगांठ कर कैश बुक में दर्ज किया गया है विवेचना में दस्तावेजी साक्ष्य के मुताबिक आरोपी मोरीस राज सिंह एवं यतेंद्र पांडे के विरुद्ध धारा 420, 408, 409, 467, 468, 471, 201, 34 भादवि के तहत अपराध सबूत पाए जाने पर दिनांक 19/07/2024 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News