गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही
कराते मास्टर मनोज यादव के द्वारा खिलाड़ियों को दिया जा रहा खास प्रशिक्षण
गौरेलापेंड्रा :- कराते एसोसिएशन के सेन्सई मास्टर मनोज यादव के द्वारा अगले अगस्त माह चंडीगढ़ पंचकूला में होने वाले नेशनल कराते चेम्पियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को मिश्री देवी कन्या शाला स्कूल गौरेला पेंड्रा में खास ट्रेनिग दिया जा रह हैं मास्टर मनोज ने बताया कि हमारे द्वारा गौरेला पेंड्रा जिले के लड़के लड़कियों सहित लगभग 70 से 80 बच्चो को प्रतिदिन आत्मरक्षा कराते का कुशल प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे ओ अपने और अपने परिवार की रक्षा कर सके और मैडल जीत कर अपने देश राज्य जिले और समाज का नाम रोशन कर अपने माता पिता सर गर्व से ऊंचा कर सके