छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील ईकाई पामगढ़ की मासिक बैठक संपन्न

पामगढ़ :- छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील ईकाई पामगढ़ की मासिक बैठक 28 जुलाई को डॉ डीपी मनहर प्रांताध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में सतनाम भवन पामगढ़ में की गई । बैठक में संघ से संबंधित गतिविधियों, पेंशनर साथियों को पेंशन से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज सहित बैंक में नामिनी का संयुक्त खाता खोलने, पेंशनर के असामयिक मृत्यु पश्चात टेजरी एवं बैंक में मृत्यु प्रमाणपत्र के साथ सूचित करना। ट्रेजरी में 11अंकों में लगने वाले दस्तावेज जमा करने की जानकारी दी गई ताकि परिवार को त्वरित गति से पेंशन मिलता रहे।
बैठक में पूर्व में लिए गए निर्णयानुसार पेंशनर भवन निर्माण हेतु सभी सदस्यों से 500रू सहयोग राशि देने की अपील की गई।भवन निर्माण हेतु विधायक पामगढ़ से सहयोग राशि हेतु जमीन का नक्शा खसरा पटवारी से प्राप्त कर अविलंब तहसील कार्यालय में जमा करने की जिम्मेदारी एचपी खरे सहित केबी यादव,टी आर मिरी, मिठाई लाल खाण्डे को सौंपी गई। आगामी बैठक जोन स्तरीय राहौद में 15 अगस्त के बाद रखने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में एचपी खरे, चैतराम देव खटकर, शंकर लाल आदित्य,केबी यादव, बिहारी लाल भारद्वाज, कुमुद लाल चंदेल, सोनाराम यादव,एलपी लहरे, कन्हैयालाल श्रीवास, बेदराम यादव,रेशम लाल यादव, ठंडा राम मिरी, रतनलाल यादव, होरी लाल आदित्य एवं एनके खरे उपस्थित थे।