ब्लॉक स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, 50 पंजीकृत खिलाडिय़ों ने लिया भाग, विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के माध्यम से बच्चों को मिला प्रशिक्षण
![](https://cgkhabar24.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230607-WA0008.jpg)
पामगढ़ :- खेल एवं युवा कल्याण छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित 30 दिवसीय ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 08 मई से 06 जून 2023 तक जिला मुख्यालय जांजगीर में वास्केटवाल, हैण्डवाल, हॉकी, फुटबाल, कराते, फैसिंग, योगा, नेटवाल एवं जिले के समस्त विकास खण्डो में ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे पामगढ़ में 50 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
पामगढ़ सरपंच ने समापन के अवसर पर कहा कि बच्चों को साल भर खेल से जुड़कर अपने सर्वांगीण विकास को बनाये रखे तथा उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर अपने जिला, राज्य एवं देश का नाम रोशन करें। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनायें व बधाई दी। सरपंच और जनप्रतिनिधियों के द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं प्रशिक्षको को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी श्री दिनेश कुमार रात्रे व्यायाम शिक्षक शासकीय उच्चत्तर माद्यमिक ससहा, सहायक खेल अधिलारी श्री बसंत कुमार टण्डन व्यायाम शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसला विषेस सहियोगी विजय जांगड़े , प्रताप , कुमारी राधिका , नत्थूलाल खिलाड़ी प्रशिक्षणार्थी चंद्रिकाप्रसाद, आशीष खरे, अभिषेक , परमजीत कठे , चंद्रकला , आकांशा , पूनम , आराध्य धीवर , दीपिका कश्यप , ऋतुरणी , तनीषा ने भाग लिया।