चैतन्य महाविद्यालय में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा प्राथमिक चिकित्सा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
पामगढ़ :- चैतन्य महाविद्यालय पामगढ़ में 29 जुलाई 2024 कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया के मार्गदर्शन में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जांजगीर-चांपा ने प्रशिक्षार्थियों के लिए एक व्यापक प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ सौरभ यादव, डॉ रमेश पंकज चिकित्सा अधिकारी सह मास्टर ट्रेनर, अमित शुक्ला विकासखण्ड क्रार्यक्रम प्रबंधक, प्रविण तिवारी एवं नरेन्द्र सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भावी शिक्षकों को आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा कौशल और ज्ञान से सुसज्जित करना था, ताकि वे अपने भविष्य के कक्षाओं और उससे आगे के आपातकालीन स्थितियों का सामना कर सकें।प्रशिक्षण का संचालन भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के अनुभवी डॉक्टरों की एक टीम ने किया, जिन्होंने प्राथमिक चिकित्सा के विभिन्न पहलुओं पर गहन निर्देश प्रदान किए। कार्यक्रम में सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन), घाव देखभाल, फ्रैक्चर प्रबंधन और आपातकालीन प्रतिक्रिया तकनीकों सहित कई विषयों को शामिल किया गया। डॉ सौरभ यादव ने प्रशिक्षार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा के मूल सिद्धांत और इसके महत्व से परिचित कराया। मास्टर ट्रेनर डॉ रामेश्वर पंकज से प्रतिभागियों ने सीपीआर, घावों का उपचार और फ्रैक्चर प्रबंधन में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। इन सत्रों ने प्रशिक्षार्थियों को चिकित्सीय पेशेवरों के मार्गदर्शन में इन महत्वपूर्ण कौशलों का अभ्यास करने का अवसर दिया। कार्यक्रम में स्कूल गतिविधियों और घटनाओं के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के दिशानिर्देश भी शामिल थे, जिसमें आपात स्थितियों में तत्परता और त्वरित प्रतिक्रिया के महत्व पर जोर दिया गया। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के प्रमुख प्रशिक्षक डॉ. रामेश्वर पंकज ने शिक्षकों के लिए प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा शिक्षक अक्सर स्कूल आपातकालीन स्थितियों में पहले उत्तरदाता होते हैं। उन्हें प्राथमिक चिकित्सा ज्ञान से सुसज्जित करना न केवल जीवन बचाने में मदद करता है, बल्कि छात्रों के लिए एक सुरक्षित वातावरण भी बनाता है।प्रशिक्षार्थियों ने इस मूल्यवान प्रशिक्षण के लिए आभार व्यक्त किया।
चैतन्य महाविद्यालय पामगढ़ के संचालक वीरेंद्र तिवारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की टीम को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जांजगीर-चांपा के इस पहल से भविष्य के शिक्षकों के लिए किसी भी स्थिति के लिए अच्छी तरह से तैयार होने में सहायक होगा।कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्रीमती चंचल यादव, श्लीना यादव, सुरेश भारद्वाज, अमितेश सिंह सहित प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।