श्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाना हम सभी का सौभाग्य: श्रद्धालुगण
श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना के तहत जांजगीर-चांपा जिले के 187 श्रद्धालु हुए रवाना
तीर्थयात्रियों ने श्री रामलला दर्शन योजना की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
जांजगीर-चांपा :- भगवान श्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या धाम जाना हम सभी का सौभाग्य है, बरसों पूराना हमारा यह सपना आज मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय पूरा कर रहे हैं। श्री रामलला दर्शन हेतु अयोध्या के लिए प्रस्थान करने के पूर्व श्रद्धालुओं ने कहा कि इस योजना के तहत हम श्रद्धालुओं को भगवान राम की पावन नगरी अयोध्या जाने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार को हृदय से धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
श्री रामलला दर्शन योजना के तहत बिलासपुर के रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली विशेष ट्रेन आज जिले के 187 राम भक्तों की टोली एवं 05 एस्कॉर्ट ऑफिसर को लेकर रवाना हुई। इस अवसर पर आज खोखरा चौक जांजगीर में विधायक जांजगीर-चांपा श्री ब्यास नारायण कश्यप, पूर्व नेताप्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल सहित जनप्रतिनिधियों ने राम भक्तों को जांजगीर से रेलवे स्टेशन बिलासपुर तक ले जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान श्री राम के जयकारों से भक्तीमय माहौल का निर्माण कर यात्रा को रोचक एवं उत्साहपूर्ण बना दिया। छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना की सराहना करते हुए ग्राम सरखों के श्री शिवप्रसाद राठौर ने कहा कि यह उनके लिए बहुत सौभाग्य का बात है कि वे आज इस योजना के माध्यम से अयोध्या जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके गांव से बड़ी संख्या में लोगों ने अयोध्या जाने हेतु आवेदन किया है, जिसमें उनका चयन अयोध्या जाने के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार उन्हें भगवान के घर का दर्शन करा रही है, जिससे वे बहुत खुश हैं। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष नवागढ़ श्रीमती प्रीति देवी सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री लखन लाल देवांगन, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री आशुतोष गोस्वामी, उप संचालक पंचायत श्री अभिमन्यू साहू, उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्री टी पी भावे सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, संबंधित अधिकारी-कर्मचारी एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे।