देवेंद्र यादव बन सकते है युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष

बिलासपुर :- बिलासपुर के सांसद प्रत्याशी देवेन्द्र यादव युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते है देवेन्द्र यादव भिलाई से विधायक है महापौर रह चुके है बिलासपुर से सांसद का चुनाव लडा राहुल गांधी ने बिलासपुर से सांसद का टिकट दिया था लेकिन हार गए युवा होने के कारण राहुल गांधी ने देवेंद्र यादव को छत्तीसगढ़ी से राष्ट्रीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने का मन बनाया है सूत्रो के मुताबिक युवा चेहरे के साथ छत्तीसगढ से भी एक बड़ा अवसर जो अभी तक नहि दिया गया वो देकर राहुल गांधी एक मेसेज भी देना चाहते है साथ ही अपनी युवा टीम भी तैयार हो जाएगी, राहुल गांधी में इस चुनाव में युवा लोगो को टिकट दे कर टीम बना ली है हालाकि उनके युवा जीत नही पाए लेकिन एक टीम राहुल गांधी ने खड़े कर ली, राहुल गांधी लोगो से सीधे मिलने लगे है इससे भीं राहुल का ग्राफ बढ़ा है अपनी युवा टीम को भीं यही करने के लिए कह रहे है युवा देवेंद्र यादव को भी राहुल गांधी ने छत्तीसगढ से मौका देने का मन बनाया है अगर ऐसा होता है तो छत्तीसगढ को राष्ट्रिय स्तर पर बड़ा मौका मिलेगा।