क्राईम (अपराध)रायपुर
माननीय मुख्यमंत्री की फर्जी फेसबुक आई.डी. चलाने वाला अलवर, राजस्थान से गिरफ्तार
रायपुर :- रायपुर के थाना सिविल लाइन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नाम से फर्जी फेसबुक आई.डी. के संचालन पर मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में भादवि और आई.टी. एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी की पहचान की और उसे राजस्थान के अलवर में ट्रैक किया। पुलिस ने एक विशेष टीम को अलवर भेजा, जहां साहूकार खान को गिरफ्तार कर लिया गया और घटना में उपयोग किए गए मोबाइल को जब्त कर लिया गया।