सुकमा पुलिस की बड़ी सफलता: आइईडी लगाने की तैयारी करते पांच नक्सली गिरफ्तार
सुकमा :- पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने आइईडी लगाने की तैयारी कर रहे पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 7 अगस्त को केरलापाल थाना क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान सामसेट्टी, परिया, बगडेगुड़ा, और गड़गड़ी के जंगलों में अभियान चलाया। इस दौरान सामसेट्टी से परिया जाने वाले कच्चे रास्ते पर चार संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।
पूछताछ में इनकी पहचान पोड़ियाम मुका (डीएकेएमएस अध्यक्ष), पदाम मुड़ा (डीएकेएमएस सदस्य), माड़वी लक्ष्मण (डीएकेएमएस सदस्य), और पदाम देवा (मिलिशिया सदस्य) के रूप में हुई। इनके कब्जे से 20 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, पांच बैटरी और एक टिफिन बम बरामद हुआ। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सुरक्षाबलों के रास्ते में आइईडी लगाने की योजना बना रहे थे।
एक अन्य घटना में 6 अगस्त को जगरगुंडा से पुलिस की टीम ने ग्राम राजपेंटा, कामाराम अचकट के जंगलों में ऑपरेशन के दौरान एक अन्य नक्सली मड़कम मोटू को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक टिफिन बम, दो जिलेटिन रॉड, कोडेक्स वायर, बिजली वायर, दो पेंसिल सेल और दो डेटोनेटर बरामद किए गए।