क्राईम (अपराध)सुकमा
05 लाख का इनामी नक्सली ढेर
सुकमा :- थाना किस्टाराम एवं भेज्जी क्षेत्र के पामलूर के जंगल-पहाड़ी में कोंटा एवं किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर, 206 कोबरा वाहिनी, 208 कोबरा वाहिनी, 131 वाहिनी सीआरपीएफ एवं 212 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल उन्मूलन अभियान के अंतर्गत सर्चिंग हेतु भेजी गई।
सर्चिंग के दौरान ग्राम गच्चनपल्ली एवं पामलूर के मध्य जंगल-पहाड़ी में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। जिसपर सुरक्षाबलों द्वारा जवाबी फायरिंग की गई। मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल से 5 लाख के इनामी नक्सली, किस्टाराम एरिया कमेटी मेंबर पोट्टाम लोकेश के शव के साथ पिस्टल, जिंदा राउण्ड, चाकू, नक्सल साहित्य एवं बैनर सहित अन्य सामाग्री बरामद की गई।