रायपुर
20 अक्टूबर को फिर छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह, बस्तर संभाग के इन जिलों में करेंगे सभा

रायपुर :- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फिर से छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. 20 अक्टूबर को बस्तर संभाग के दौरे शाह आएंगे. इस दौरान वे जगदलपुर और कोंडागांव में सभा करेंगे. बस्तर संभाग में पहले चरण में चुनाव होना है. जिसे लेकर पार्टियों का प्रचार जोरों पर चल रहा है
बता दें कि आज अमित शाह राजनांदगांव दौरे पर थे. जहां वे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ .रमन सिंह समेत राजनांदगांव जिले की चार विधानसभाओं के प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए. इससे पहले उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया
ज्ञात हो कि पहले चरण के लिए 20 सीटों में मतदान होना है. ऐसे में पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों का प्रचार शुरू कर दिया है