रासेयो ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस और विश्व हाथी दिवस

पामगढ़ :- चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय में 12 अगस्त सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस और विश्व हाथी दिवस मनाया गया। इस आयोजन में विचार गोष्ठी,परिचर्चा,शपथ ग्रहण आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी संजय बघेल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए युवाओं को अंतराष्ट्रीय युवा दिवस एवं विश्व हाथी दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि युवा ही देश की ताकत है और युवाओं इस ताकत का देश हित में उपयोग करना चाहिए। इसी तरह हर वर्ष 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस मनाया जाता है ताकि हाथियों के संरक्षण और उनकी सुरक्षा में चुनौतियों के बारे में दुनिया भर में जागरूकता बढ़ाई जा सके। हाथियों को पृथ्वी पर सबसे मिलनसार जानवरों में से एक माना जाता है और वे पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
हाथी दिवस पर उनके अस्तित्व और आवास के नुकसान से जुड़ी चुनौतियों का समाधान करने पर जोर दिया जाता है। यह लोगों को इन जंगली जानवरों के महत्व के बारे में जागरूक करने और उनकी सुरक्षा के लिए कदम उठाने का अवसर है। इस आयोजन में महाविद्यालय के संचालक वीरेंद्र तिवारी ने सभी युवाओं से हाथी तथा प्रकृति के प्रति प्रेम करने की बात कही। प्राचार्य डॉ व्ही के गुप्ता ने रासेयो टीम को आयोजन की प्रशंसा करते हुए बधाई दी। कार्यक्रम में विवेक जोगलेकर ,अशोक सिंह यादव सर,श्रीमती शुभदा जोगलेकर मैडम सहित महाविद्यालय के स्टाफ तथा रासेयो स्वयंसेवक उपस्थित थे।