चांपा में धूमधाम से मनाई जाएगी जन्माष्टमी, आयोजन के लिए यादव समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय
जांजगीर चांपा :- श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति यादव समाज जिला जांजगीर चांपा के चांपा इकाई द्वारा सामुदायिक भवन, यादव मोहल्ला बरपाली चौक मे बैठक आयोजित हुई। जिसमे संरक्षको, पदाधिकारियों एवं सदस्यो की उपस्थिति मे प्रस्ताव पारित हुए।
बैठक में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल बाइक रैली चापा के गाँधी भवन से निकाली जायेगी, जिसका समापन कचहरी चौक जांजगीर मे होगा। 25 अगस्त को ही गाँधी भवन मे भी विभिन्न संस्कृतिक आयोजित होगा। तत्पश्चात भोजन की व्यवस्था होगी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति के मंचीय कार्यक्रम एवं पुरुस्कार वितरण 26 अगस्त को जांजगीर मे विशाल शोभा यात्रा के बाद आयोजित होगी जिसमे अधिक अधिक संख्या मे पहुँचने का आह्वांन किया गया हैं।
बैठक अध्यक्षता सुदेश अहीर,आशाराम यादव ने की जिसमे संरक्षक एवं वरिष्ठ सदस्यगण जीवन यादव ,सुभाष यादव , राजेश अहीर, आशुतोष गोपाल , छोटू यादव कुदरी, न.पा.चांपा युवा पार्षद भूपेंद्र बहादुर यादव, पी आई एल कार्यरत इंजीनियर संजय यादव, अजय यादव तथा यादव किराना स्टोर्स के संचालक गणेश यादव, युवा सदस्य आशीष यादव,डॉनेश्वर् यादव, सलगु यादव उपस्थित रहे।