पामगढ़
शालेय संभाग स्तरीय खो- खो खेल प्रतियोगिता के लिए शा.पूर्व मा.शाला मुलमुला के बच्चों का चयन
पामगढ़ :- मिनी स्टेडियम में जिला स्तरीय खो- खो खेल का आयोजन किया गया जिसमें पामगढ़ ब्लाक ने फाइनल में नवागढ़ ब्लाक पर शानदार जीत अर्जित की जिसमे शा.पूर्व मा. शाला मुलमुला के बच्चो का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा जिसके कारण कु.रागिनी भैना ,सरिता श्रीवास व खुशी कैवर्त का संभाग हेतु चयन किया गया। उनके चयन पर विकास खण्ड खेल प्रभारी श्री गजेंद्र सिंह चौंहन , ससहा खेल प्रभारी श्री दिनेश रात्रे ,प्रधन पाठक श्री मती गीता सिंह व शाला परिवार ने बच्चो सहित मुलमुला के खेल प्रशिक्षक श्री मती सविता कौशिक व सेवती कश्यप को बधाई व शुभकामनाएं दी।