
महेंद्र सिंह राय बिलासपुर :- जोंधरा तीर्थ क्षेत्र से अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम लला के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज बिलासपुर के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।
हादसे का शिकार हुए सभी श्रद्धालु मस्तूरी विकासखंड के ग्राम परसोड़ी के रहने वाले हैं और गरीब व कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में पीड़ित परिवारों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है।
इस संवेदनशील स्थिति को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति राधा खिलावन पटेल ने बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल से मिलकर पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने एक लिखित आवेदन सौंपकर आग्रह किया है कि मृतक श्रद्धालुओं के परिजनों व घायल लोगों के उपचार व पुनर्वास हेतु तत्काल आर्थिक मदद दी जाए।




