राष्ट्रीय पोषण माह: जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में व्ही.एच.एस.एन.डी. का आयोजन कर पोषण और स्वास्थ्य से जुड़ी दी गई जानकारी
जांजगीर-चांपा :- राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के तहत जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में व्ही.एच.एस.एन.डी. का आयोजन करते हुये पोषण और स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि इसमें विकास निगरानी, स्तनपान और पूरक पोषण आहार, मातृ पोषण, सूक्ष्म पोषक तत्व, परामर्श आदि की जानकारी शामिल है। वीएचएसएनडी के जरिए स्वास्थ्य, पोषण, और स्वच्छता से जुड़ी सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाया जाता है। सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देकर बेहतर स्वास्थ्य और कल्याण के लिए काम किया जाता है। समस्त ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, सरपंच, पंच, जनपद सदस्य, व गांव के गणमान्य नागरिकों एवं महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं को एनीमिया के गंभीर परिणाम से बचाव करने उपाय एवं गांव की महिलाओं को प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात जांच कराने हेतु अधिकाधिक जागरूक किया गया। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों द्वारा महतारी वंदन योजना के लाभांथियों को मिलने वाली सहायता राशि का उपयोग स्वास्थ्य एवं पोषण प्रति करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं एवं स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, यूनिसेफ, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण तथा गांव के सरंपच, पंच, जनप्रतिनिधि, समूह की महिलायें एवं महतारी वंदन के लाभांर्थी उपस्थित थे।