जांजगीर-चांपापामगढ़
आगामी गणेश चतुर्थी पर्व की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए थाना पामगढ़ क्षेत्र के गणेश उत्सव समिति एवं डीजे संचालको का आहुत मिटिंग थाना पामगढ़ में लिया गया
जांजगीर चांपा :- श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर- चाम्पा के निर्देशन में आगामी दिनांक 07.09.2024 को गणेश चतुर्थी पर्व की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए थाना पामगढ़ क्षेत्र के गणेश उत्सव समितिओं एवं क्षेत्र के डीजे संचालकों का थाना पामगढ़ में नायब तहसीलदार पामगढ़, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री अनिल कुमार कुर्रे एवम उप निरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़ की उपस्थिति मे मिटिंग आहुत की गई, बैठक दौरान गणेश चतुर्थी पर्व पर शांति व्यवस्था बनायें रखने एवं माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार देर रात्रि तक एवं तेज गति में डीजे नहीं बजाने तथा शांति व्यवस्था बनायें रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।