जांजगीर-चांपा

राष्ट्रीय पोषण माह: जिले के ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों एवं नगरपालिकाओं में एनीमिया जांच शिविर का किया गया आयोजन

जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के तहत जिले समस्त ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों एवं नगरपालिकाओं की मलिन बस्तियों में एनीमिया जांच कैम्प एवं शिविर का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि एनीमिया जांच कैम्प के माध्यम से किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं एवं शिशुवती माताओं के स्वास्थ्य की रक्षा हेतु उचित पोषण आहार के महत्त्व के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुये एनीमिया जांच किया गया साथ ही राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर छुटे हुये बच्चों हेतु मॉपअप दिवस का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिले समस्त बाल देखरेख संस्थाओं में एनीमिया जांच कैम्प आयोजन करते हुये बाल देखरेख संस्थाओं के बच्चों को लाभांवित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं एवं स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, यूनिसेफ, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

शा. कन्या उच्चतर विद्यालय अकलतरा में किया गया एनीमिया जांच शिविर का किया गया आयोजन

यूनीसेफ युवोदय द्वारा ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह‘‘ के अवसर पर एनीमिया मुक्त जांजगीर-चाम्पा अभियान के तहत अकलतरा विकासखंड स्थित शा. कन्या उच्चतर विद्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम के सहयोग से एनीमिया जांच शिविर का आयोजन किया। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के द्वारा सभी को जांच उपरांत मुफ्त दवा उपलब्ध कराई गई। शिविर में छात्राओं में एनीमिया न हो और आयरन की कमी ना हो इसको देखते हुए उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई। इस दौरान यूनीसेफ जिला समन्वयक श्री विनोद साहू, बी एम ओ डॉ महेंद्र सोनी, आरएचओ श्री देव प्रसाद, सीडीपीओ श्रीमती राजेश्वरी पाटले, सुपरवाइजर, प्राचार्य सहित स्वयंसेवक, विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News