जिला स्तरीय अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक संपन्न
जांजगीर-चांपा :- जिला स्तरीय अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सांसद जांजगीर-चांपा श्रीमती कमलेश जांगडे, विधायक पामगढ श्रीमती शेषराज हरबंश, सदस्य जिला पंचायत श्री प्रदीप पाटले, पार्षद श्री अमर सिंह गोंड, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आराध्या राहुल कुमार, संयुक्त कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, उप पुलिस अधीक्षक, आजाक0 जांजगीर सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक में सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े एवं विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश द्वारा अनुविभाग स्तरीय समिति अनुभाग स्तर पर बैठक आयोजित कर जानकारी जिला स्तरीय बैठक के पूर्व उपलब्ध कराने तथा पीड़ितों का स्थायी जाति प्रमाण पत्र की समस्याओं पर त्वरित निराकरण के निर्देश दिये गये। उप पुलिस अधीक्षक आजाक जांजगीर कार्यालय स्तर पर प्रकरणों के प्रस्तुत चालान की जानकारी ली गई। बैठक में जिले में अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत प्राप्त प्रकरणों, स्वीकृत प्रकरणों तथा लंबित प्रकरणों से संबंधित विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक कुल 24 प्रकरण प्राप्त हुए थे। जिसमें से 21 प्रकरण पर स्वीकृति की कार्यवाही की गई है। अब तक कुल 20 प्रकरणों में 18 लाख 62 हजार 500 रूपये पीड़ितों के खाते में पीएफएमएस के तहत हस्तांतरित कर दिये गये हैं।