जांजगीर-चांपा
नवाचारी शिक्षक घनश्याम दिनकर तीन जगह हुए सम्मानित
जांजगीर चांपा :- शिक्षक दिवस के अवसर पर हर जगह नवाचारी और उत्कृष्ट शिक्षक शिक्षिकाओ का सम्मान किया जाता है आपको बता दें कि नवाचारी शिक्षक घनश्याम दिनकर शा.प्रा.शा.बोहारडीह द्वारा प्रतिवर्ष कबाड से जुगाड कर सहायक शिक्षण सामग्री का निर्माण, गतिविधी आधारित शिक्षा खेल आधारित शिक्षा, समय समय पर नवाचार करना।
समर कैंप आयोजन करना विनोबा एप पर लगातार 5 बार टाप मंथ आना ,बच्चों की उपस्थिती बढाने हेतु लगातार पालक सम्पर्क करना आदि कार्य करके बच्चो को सीखाते है इनके इस कार्यों के कारण जिला स्तर पर जांजगीर में दो बार जैजैपुर में एक बार और ब्लाक स्तर पर पामगढ में दो बार सम्मानित हुए।