छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

कलेक्टर श्री महोबे ने किया धान खरीदी केंद्र सोंठी एवं झर्रा का औचक निरीक्षण

व्यवस्था पायी गई कमी पर खरीदी सीसीबी नोडल एवं खरीदी केन्द्र प्रभारी के प्रति जतायी नाराजगी, कमियों को एक दिन में दूर करने के निर्देश

 जांजगीर-चांपा 22 नवम्बर 2025/ खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर जारी धान खरीदी को सुचारू एवं पारदर्शी ढंग से संचालित करने कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज जिले के सोंठी एवं झर्रा धान खरीदी केंद्र का अचानक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री महोबे ने निरीक्षण के दौरान केन्द्र में पायी कमियों को देखते हुए खरीदी सीसीबी नोडल एवं खरीदी केंद्र प्रभारी को पर नाराजगी जतायी। उन्होंने जो व्यवस्थाएं अधूरी हैं उन्हें कल रविवार शाम तक हर हाल में दूर करके संबंधित अधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए।

बारदाना की रैंडम सैंपल से जांच

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने खरीदी केन्द्र में रैंडम बारदाना निकलवाकर जांच की। कलेक्टर ने सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि किसानों को बारदाने की समस्या न हो साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सभी केन्द्रों में बारदाना की उचित व्यवस्था हों। कलेक्टर ने किसानों के लिए उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं जैसे पेयजल, बैठने की सुविधा, छाया और शेड, शौचालय, टोकन वितरण व सत्यापन व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए और केंद्र पर आने वाला हर किसान सम्मान और सरल प्रक्रिया के साथ धान खरीदी पूरा करे।

धान खरीदी में हो पारदर्शिता –

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री महोबे ने केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, रिकॉर्ड संधारण, तौल व्यवस्था और स्टॉक मैनेजमेंट की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि खरीदी व्यवस्था में किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी तकनीकी और भौतिक तैयारियां समय-सीमा में पूरी करें, किसानों को गेट पास, टोकन और तौल में अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े, स्टॉक, नमी परीक्षण, एग्रीस्टैक पंजीयन, यूएफआर, चेकलिस्ट और दस्तावेजों का सटीक संधारण सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि धान खरीदी शासन की अत्यंत प्राथमिकता वाली प्रक्रिया है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता है और प्रशासन पूरी पारदर्शिता के साथ खरीदी प्रक्रिया संपन्न कराएगा। इस अवसर पर सीसीबी नोडल श्री अमित साहू सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!