यादव (ठेठवार) समाज शामिल होंगे 30 सितम्बर 2024 की महासम्मेलन में भाटापारा महासभा की बैठक संपन्न
भाटापारा :- छत्तीसगढ़ ठेठवार यादव महासभा भाटापारा के कार्यकारिणी बैठक का आयोजन 22 सितम्बर 2024 को यदु धर्मशाला रामसागर पारा भाटापारा में जनकराम यादव अध्यक्ष भाटापारा की अध्यक्षता में रखा गया जिसमें सामाजिक विकास और उत्थान पर चर्चा किया गया ।ठेठवार यादव समाज के सम्पूर्ण विकास के लिए निरंतर कार्य किये जाने पर बल दिया।राजधानी रायपुर में सर्व यादव समाज के बैनर तले दिनांक 30 सितम्बर को आयोजित रैली/महासम्मेलन में भाटापारा महासभा के अंतर्गत आने वाले आठ राज के यादव बंधु अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो सके इसके लिए रूपरेखा तैयार किया गया।
अध्यक्ष के आह्वावान पर सभी राज के अध्यक्ष ने एक स्वर में जय यादव जय माधव के उद्घोष से ठेठवार यादव समाज के एकता पर बल दिया है कार्यकारिणी बैठक में प्रमुख रूप से जनकराम यादव अध्यक्ष परमेश्वर यदु संरक्षक महासभा पुहुपराम यदु संरक्षक रमेश यदु अध्यक्ष तरेंगाराज गोपाल यदु कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार यादव महासचिव तुमेश यादव राज ठेठवार बरतोरी धर्मेंद्र यादव अध्यक्ष धनियाराज प्रहलाद यादव नारायण यादव अध्यक्ष लवन राज नरेंद्र यादव परसिया राज टोपराम यदु छोटेखल्लारी राज राजेश यदु सचिव लकेश यादव कोषाध्यक्ष बरतोरी राज बोधन यादव कार्यकारी अध्यक्ष रींवा राज गंगाप्रसाद यादव देवान शत्रुहन यादव ह्रदय यादव प्रवक्ता रोहित यदु लवन राज भरत यदु तरेंगा राज रामजी यादव सुरेश यदु तरेंगाराज सहित उपस्थित यादव ठेठवार के सामाजिक बंधु शामिल रहे।