जनपद पंचायत पामगढ़ अंतर्गत महात्मा गांधी नरेगा कार्यक्रम का किया गया सोशल आर्डिट
जांजगीर-चांपा एक जून 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आज अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पामगढ़ श्री आर0के0 तम्बोली की अध्यक्षता में जनपद सभाकक्ष पामगढ़ में महात्मा गांधी नरेगा कार्यक्रम जनपद पंचायत पामगढ़ अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 व 2022-23 का कुल 42 ग्राम पंचायतों का व वित्तीय वर्ष 2022-23 का कुल 18 ग्राम पंचायतों का छ०ग० सामजिक अंकेक्षण ईकाई की ग्राम सभा सम्पन्न होने के पश्चात् महात्मा गांधी नरेगा कार्यक्रम का सोशल आर्डिंट किया गया। सोशल आडिट कार्यक्रम में महात्मा गांधी नरेगा कार्यक्रम अन्तर्गत 02 वित्तिय वर्षों में ग्राम पंचायतों में हुए कार्यों का बारीकी से जाँच किया गया। जनपद सभाकक्ष पामगढ़ में ग्राम पंचायतों के सोशल आडिट कार्यक्रम में जिला समन्वयक श्री जितेन्द्र टंडन, सुश्री प्रज्ञा यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पामगढ़, श्री विजय सिंह सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा नोडल, श्री सौरभ शुक्ला मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी पामगढ़ एवं संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्राम सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित थे।