जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत खोखरा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन
जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से आमजनों की समस्याओं का निराकरण करने के दिए निर्देश
जनसमस्या निवारण शिविर में 540 आवेदन हुए प्राप्त
कलेक्टर ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता की दिलाई शपथ
जांजगीर-चांपा :- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की मांग एवं समस्याओं के समाधान तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं लाभ देने के लिए आज जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत खोखरा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया।शिविर में स्थानीय नागरिक सहित आस-पास गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। शिविर में माँग एवं समस्याओं से संबधित कुल 540 आवदेन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों को समय सीमा में दर्ज कराया गया है। इस दौरान विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का कलेक्टर श्री आकाश छिकारा सहित अतिथियों ने अवलोकन किया।
कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने कहा कि शासन की योजनाएं आम नागरिक तक पहुंचे और उनका क्रियान्वयन शत प्रतिशत हो इसको लेकर जिले में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने शासन द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं व जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे नवाचार कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य सेवाओं के साथ साथ आप 5 लाख तक स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं। इसी प्रकार पीएम सम्मान निधि, विश्वकर्मा योजना शासन द्वारा चलाई जा रही है जिसका अधिक से अधिक लाभ लें । जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन भी शासन-प्रशासन के सभी विभागों को एक जगह उपस्थित होकर आम लोगों की समस्या, जरूरत व मांगों का समाधान करने व जरूरतमंद व पात्र हितग्राहियों व जनहित के मुद्दे का निराकरण करने आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम में कलेक्टर श्री छिकारा ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत शपथ दिलाई।
शिविर में कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, आयुर्वेद विभाग आदि द्वारा जानकारी प्रदान की गई। शिविर में गोद भराई, बच्चों का अन्नप्राशन, मोटराईज्ड ट्राईसायकल, जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। शिविर के माध्यम से बड़ी संख्या में हितग्राहियों को मुख्यमंच से योजनाओं से लाभांवित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति देवी सिंह, उपाध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, सरपंच श्री राधेलाल थवाईत, श्री गुलाब सिंह चंदेल ,सहायक कलेक्टर श्री दुर्गाप्रसाद अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, एसडीएम श्रीमती ममता यादव, जनपद पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिकजन उपस्थित रहे।