हत्या के आरोपी को फांसी देने की मांग, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
कवर्धा :- बिसनपुर खूर्द गांव में हत्या के आरोपी को फांसी देने की मांग को लेकर गांव वालों ने हंगामा शुरू कर दिया है. काफी संख्या में गांव की महिलाएं और पुरुष जिला अस्पताल के बाहर पहुंचे और आरोपी अशोक साहू को फांसी देने की मांग को लेकर नारे बाजी करने लगे. इसके बाद ग्रामीण नेशनल हाइवे पहुंच गए और वहां शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया।
कवर्धा में हंगामा और चक्काजाम: रोहित साहू के हत्यारे को फांसी देने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में परिजनों और ग्रामीणों ने लाश सड़क पर रखकर रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में चक्काजाम कर दिया. जिससे कुछ ही समय में बड़ी संख्या में गाड़ियों की लाइन लग गई. ग्रामीणों के इस विरोध में कांग्रेस नेता भी शामिल है. ग्रामीणों और पुलिस के बीच तीखी बहस भी हुई. बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान तैनात किए गए।
क्या है मामला: शुक्रवार रात लगभग 7 बजे बजार चारभाटा पुलिस चौकी अंतर्गत बिरनपुर खूर्द गांव में आरोपी अशोक साहू ने शराब के नशे में 4 लोगों पर पेचकस से हमला कर दिया. इस घटना में 55 साल के रोहित साहू की मौत हो गई. तीन घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. शनिवार को मृतक रोहित साहू के पोस्टमॉर्टम के दौरान बड़ी संख्या में गांव के महिला पुरुष भी पहुंचे और आरोपी अशोक साहू को फांसी देने की मांग करने लगे।
परिजनों का पुलिस पर आरोप: मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी अशोक साहू आदतन बदमाश है. ग्रामीणों ने अशोक साहू की शिकायत कई बार चौकी बजार चारभाटा में शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की तरफ से कार्रवाई नहीं करने के कारण आरोपी का हौसला बुलंद हो गया और उसने हत्याकांड को आंजम दिया. ग्रामीणों ने न्याय नहीं मिलने पर चक्का जाम और आंदोलन करने की चेतावनी दी।
आरोपी अशोक साहू को फांसी देने की मांग: मृतक के भाई कमल साहू ने बताया कि शासन प्रशासन से हमारी मांग है कि आरोपी अशोक साहू को जितनी जल्दी हो सके फांसी दी जाए. उसकी गुंडागर्दी काफी बढ़ गई है. शासन प्रशासन से निवेदन है कि जो जैसा काम कर रहा है उसे वैसे ही सजा मिलनी चाहिए. यदि कोई हत्या कर रहा है तो उसे फांसी देनी चाहिए ना ही जमानत और ना ही उम्रकैद की सजा होनी चाहिए।
ग्रामीणों की मांग पर पुलिस ने क्या कहा – जिला अस्पताल के बाहर ग्रामीणों के हंगामे पर डीएसपी प्रतिक चतुर्वेदी ने बताया की ग्रामीण मृतक रोहित साहू के पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचे हैं. ग्रामीणों की मांग पर डीएसपी ने कहा कि अब तक ग्रामीणों ने कोई ज्ञापन नहीं दिया है. आवेदन देने के बाद कार्रवाई होगी.