चार सूत्रीय मांगों को लिए हड़ताल पर रहे अधिकारी कर्मचारी
पामगढ़ :- छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर आयोजित आंदोलन का व्यापक असर पामगढ़ तहसील में भी रहा सभी कार्यालय स्कूल, अस्पताल बंद रहे, फेडरेशन के सदस्य बाइक रैली के माध्यम से पामगढ़ से धरना स्थल कर्मचारी भवन केरा रोड जांजगीर गए, धरना स्थल में कर्मचारी नेताओं का उद्बोधन हुआ, राज्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण तिवारी ने कहा राज्य सरकार अविलंब फेडरेशन के चार सूत्रीय मांग को पूर्ण करे अन्यथा अनिश्चित कालीन आंदोलन होने पर समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
सभा को फेडरेशन के जिला संयोजक विश्वनाथ सिंह परिहार महासचिव अर्जुन सिंह क्षत्रिय, प्रगतिशील पेंशनर संघ से आर के थवाईत, संतोष राठौर, बी व्ही निर्मलकर, रामकिशोर शुक्ला सहित अनेक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ने संबोधित किया। पामगढ़ तहसील से तहसील संयोजक मनोज यादव के नेतृत्व में निधि जायसवाल,नरेंद्र सिंह,असीम थवाईत, कुसुमलता यादव, हिमांशु यादव,उमेश पाल,योगी कश्यप, रोशन खरे,खमेस्वर सहित कर्मचारी धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।