“स्वच्छ भारत दिवस” के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
स्वच्छता हमारे स्वास्थ्य, समाज व पर्यावरण के लिए आवश्यक- कलेक्टर
मेरा स्वच्छ विद्यालय मेरी जिम्मेदारी अंतर्गत उत्कृष्ठ विद्यालय व नायक नायिकाओं का हुआ सम्मान
स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले ग्राम पंचायत, स्वच्छताग्रही हुए सम्मानित
जांजगीर-चांपा :- जिला प्रशासन द्वारा 17 सितंबर से चलाये स्वच्छता पखवाड़े के समापन वराष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया गया । विदित हो कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अन्तर्गत यह अभियान जिले में चलाया इस अवसर पर कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वच्छता न केवल हमारे परिवेश को साफ और सुंदर बनाए रखने का उद्देश्य है, बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य, समाज और पर्यावरण के लिए अत्यंत आवश्यक है।जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में स्वच्छता ही सेवा के तहत “स्वच्छ भारत दिवस” सम्मान समारोह में कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आगे कहा कि स्वच्छता न केवल शासन , नगरपालिका या सफाईकर्मियों का कार्य नहीं है, बल्कि हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने घर, गली, मोहल्ले, और शहर को स्वच्छ बनाए। उन्होंने कहा कि इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। हम सब को स्वास्थ्य के प्रति एकजुट होकर काम करने की आवश्यता है। स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कार्यक्रम में आये महिलाओं को अपने परिवार के सभी सदस्यों का पंजीयन कराने कहा। इसके साथ ही कलेक्टर ने जिले में संचालित नवाचार कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह और श्री गुलाब सिंह चंदेल ने कार्यक्रम को संबोधित किया।इस दौरान नवागढ़ जनपद के अध्यक्ष श्रीमती प्रीति देवी सिंह, अपर कलेक्टर श्री एसपी वैद्य,ज़िला पंचायत सभापति श्री गगन जयपुरिया,सीईओ जिला पंचायत श्री गोकुल रावटे , बड़ी संख्या में स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ विद्यालय शा. प्राथमिक शाला सोनडीह, अमलीपाली, शा. प्राथमिक शाला सिल्ली, शा. प्राथमिक शाला नवापारा-ब, शा. प्राथमिक शाला पीथमपुर, शा. प्राथमिक शाला लखुर्री को सम्मानित किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मड़वा से भागीरथी बरेठ और प्रेमेंद्र साहू , शासकीय प्राथमिक शाला पंतोरा से श्रेया सहित 31 विद्यालय के स्वच्छता नायक नायिकाओं को सम्मनित किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने सभी को स्वच्छता शपथ भी दिलाई।
स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 5 ग्राम पंचायत अमलीपाली, डुङ्गा, हरदी, जर्वे(च), दारंग स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 5 स्वच्छाग्रही श्रीमती नीरा कुंभकार, श्रीमती यशोदा साहू, श्रीमती निर्मला भूपाल, श्रीमती हेमीन बाई, श्रीमती उत्तरी बाई भारद्वाज का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालयों, विहान समूह व पंचायतों से आये लोगों ने स्वच्छता अभियान के दौरान किए गये कार्यों में आ रही अड़चनें उनका समाधान सहित सफलता की कहानी को साझा किया ।संचालन व्याख्याता श्री दीपक कुमार यादव ने किया ।