छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

एग्रीस्टैक पंजीयन में आ रही समस्याओं का मौके पर ही समितियों में होगा समाधान, किसान न हों परेशान

धान बेचने हेतु फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य, समितियों में लगाया जा रहा 15 से 17 अक्टूबर तक विशेष शिविर, पटवारी व तहसीलदार रहेंगे मौजूद

31 अक्टूबर तक करा सकेंगे एग्रीस्टैक में पंजीयन

आधार कार्ड और बी1 के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर लेकर पहुंचे किसान

कलेक्टर ने किया एग्रीस्टैक पंजीयन शिविर का आकस्मिक निरीक्षण, शत प्रतिशत किसानों का पंजीयन करने के दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा 15 अक्टूबर 2025।  मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने धान खरीदी केंद्रों की सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने और पारदर्शी तरीके से कार्य करने, एग्रीस्टैक पंजीयन में आ रही समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के निर्देश दिए हैं।

इसी तारतम्य में एग्रीस्टैक पंजीयन में आ रही त्रुटियों और रकबा मिलान संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा 15 से 17 अक्टूबर तक समितियों के माध्यम से विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। किसानों को अब तहसील या अन्य दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि सहकारी समिति स्तर पर ही उनका कार्य मौके पर निपटाया जाएगा। इसके लिए संबंधित समितियों में तहसीलदार पटवारी और सीएससी ऑपरेटर मौजूद रहेंगे ताकि किसानों की किसी भी समस्या का तत्काल समाधान किया जा सके। किसानों को 31 अक्टूबर 2025 तक एग्रिस्टैक पोर्टल में पंजीकरण कराना अनिवार्य है। बिना पंजीयन के किसान समर्थन मूल्य पर धान विक्रय नहीं कर सकेंगे। धान बेचने के लिए फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंध में 15 से 17 अक्टूबर तक सभी समितियों में विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जहां किसान अपने दस्तावेजों के साथ पहुंचकर एग्रीस्टैक से जुड़ी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। किसानों से कहा गया है कि वे आधार कार्ड, बी-1 और पंजीकृत मोबाइल फोन आए साथ लेकर आएं, ताकि पंजीयन या सुधार का कार्य उसी समय पूर्ण किया जा सके।

एग्रीस्टैक पंजीयन के दौरान कुछ किसानों के रकबे स्वचालित रूप से अपलोड नहीं हो पाए थे, जिसके कारण खरीदी केंद्रों की सूची में कुछ अंतर दिखाई दे रहा था। अब इन त्रुटियों को सुधारने के लिए मॉड्यूल आधारित समाधान प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एग्रीस्टैक पंजीयन के दौरान कई किसानों के रकबे नहीं जुड़ पाए थे। अब इस समस्या का निराकरण सहकारी समिति स्तर पर किया जा रहा है। किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। हर किसान को खरीदी से पहले रकबा एवं अन्य विवरण दुरुस्त करने का अवसर दिया जा रहा है ताकि 15 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी में किसी को कठिनाई न हो।

कलेक्टर ने किया एग्रीस्टैक पंजीयन शिविर का आकस्मिक निरीक्षण

कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन में किसानों के पंजीयन सुधार कार्य हेतु जिले में 15 से 17 अक्टूबर 2025 तक तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को शिविर के दौरान समितियों में बैठकर किसानों के पंजीयन सुधार कार्य को समयबद्ध तरीके से संपन्न कराने कहा है। साथ ही फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में समिति में पंजीयन एवं छुटे हुए खसरा को जुड़वाने के लिए गांव गांव में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में आज कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने सारागांव में लगाये गये एग्रीस्टैक पंजीयन शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को किसान पोर्टल में खसरा का मिलान कर ही पंजीयन करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए और सभी पात्र किसानों को पंजीयन में हर संभव मदद मिलनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पंजीयन कार्य की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से एक-एक बिंदु पर जानकारी ली। उन्होंने पंजीयन कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा कि कोई भी किसान छूटे नहीं यह सुनिश्चित किया जाए एवं शत प्रतिशत किसानों का पंजीयन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि आगामी धान खरीदी से पहले पंजीयन सुधार कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी समितियों में सतत मॉनिटरिंग, बीएलई की उपस्थिति और खसरा सुधार प्रक्रिया को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!