बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन जिले में ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं’’ योजना अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 02 अक्टूबर 2024 से 11 अक्टूबर 2024 तक (10 दिवसीय) कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। बालिकाओं को अधिक अवसर प्रदान के महत्व पर प्रकाश डालना और बालिकाओं द्वारा शिक्षा, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सा देखभाल, भेदभाव, हिंसा और बाल विवाह से सुरक्षा में आने वाले असमानताओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रतिदिन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि आज माँ दुर्गा के षष्ठम् रूप मां कात्यायनी (स्वास्थ्य की देवी) जिनका संदेश रोग और कमजोर शरीर के साथ कभी सफलता हासिल किया नहीं जा सकता के तहत् बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पकरिया (झूलन) में जन समस्या निवारण में विधायक अकलतरा श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व सांसद कमला देवी पाटले, पूर्व विधायक श्री सौरभ सिंह, कलेक्टर श्री आकाश छिकारा की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पोषण एवं स्वास्थ्य की देवी कात्यायनी एवं छत्तीसगढ़ महतारी के रूप प्रदर्शन किया गया। बेटियों के विभिन्न रूपों को उजागर करते हुये बालिकाओं द्वारा डॉक्टर, इंजीनियर, राजनेत्री, वकील आदि वेशभूषा धारण कर अपने लक्ष्य को प्रदर्शित किया गया। बेटियों को सामाज में प्राप्त अवसर मिलने पर बेटियां हर क्षेत्र में सफलता अर्जित कर सकती है यह संदेश दिया गया। उक्त कार्यक्रम अंतर्गत बेटियों को प्रोत्साहित करने हेतु कक्षा 10 वीं की छात्रा तान्या कश्यप तथा कक्षा 8 वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये अंशु कश्यप को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यकम में नवरात्रि के षष्ठम् दिवस पर मां कात्यायनी जो पोषण तथा स्वास्थ्य की देवी है उनके रूप का प्रदर्शन करते हुये आमजनों को भोजन में मिलेट्स का उपयोग करने हेतु संदेश तथा उन्हें मिलेट से होने वाले फायदे के संबंध में अवगत कराया गया एवं मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजनांतर्गत 25 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना अकलतरा, समस्त पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्तायें, सहायिकाओं सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।