पामगढ़

कलम कार साहित्य अलंकरण से सम्मानित मंजू कुंज

पामगढ़ :- प्रतिष्ठित छत्तीसगढ कलमकार मंच द्वारा वार्षिक सम्मेलन बिलासपुर के अमरोल्ड होटल के गरिमामय समारोह आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि डॉ जे आर, सोनी ,चेतन भारती जी डॉ प्यारे लाल आदिले अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्डी एवम विश्व विख्यात प्रवक्ता शिक्षा विद तथा आयोजक डॉ किशन क्रांति जी के आतिथ्य में संपन्न हुआ l इस अवसर पर पामगढ़ अंचल के नवोदित कलमकार कवियत्री श्रीमती मंजू कुंज जी व्याख्यता शास विधालय भिलोनी के प्रभाव शाली लेखन , उदात्त मनाववादी विचार धारा के धनी कविता लेखन के चरमोत्कर्ष प्रयास के लिए कलमकार साहित्य अलंकरण से सम्मानित किया गया।। अभी तक 70से अधिक मानवीय मूल्यों भावनाओ को पुष्पित पल्लवित करने वाली कविता की मौलिक रचनाएं की है । एक दर्जन से अधिक कविता विभिन्न साझा संग्रह में प्रकाशित किया गया है। उनकी प्रमुख रचना मेरी व्यथा, ऐ ज़िंदगी, औरत एक मां, ऐ चांद साहित्य जगत में तहलका मचा रही है। उन्हे पूर्व में मौलाना आजाद शिक्षा रत्न अवार्ड, बामसेफ अलंकरण, पर्यावरण अवार्ड, उत्कृष्ट शिक्षक पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है उनके इस अप्रतिम सफलता पर उनके पति डॉ कुंज किशोर प्राचार्य लकरा मैम प्राचार्य भिलोनी, मनोज साहू प्राचार्य, छमान महंत जी , नीता मैम ,एवम उनकी माताजी श्रीमती अंबिका मनहर जी के द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News