छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
किसान अपने घर पर ही गिरदावरी प्रविष्टि की कर सकेंगे जांच
जांजगीर-चांपा :- जिला-जांजगीर चांपा अंतर्गत गिरदावरी (खरीफ फसल प्रविष्टि) कार्य 30 सितम्बर 2024 को पूर्ण किया जा चूका है। संयुक्त कलेक्टर ने बताया कि इस संबंध में फसल प्रविष्टि की स्थिति वेबसाइट https://bhuiyan.cg.nic.in/ के प्रतिवेदन देखे के भूस्वामि फसल क्षेत्राच्क्षादन रिपोर्ट में अवलोकन किया जा सकता है। किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर संबंधित तहसील न्यायालय अथवा पटवारी कार्यालय में लिखित आवेदन कर प्रस्तुत कर सकते हैं।