गुरुदेव साधक वाशु दास निखिल जी के जन्मोत्सव पर विशाल स्वास्थ्य शिविर,रुद्राभिषेक, रक्तदान, रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम संपन्न

सोनबरसा ग्राम मोहरा में गुरुदेव साधक वाशु दास निखिल जी के जन्मोत्सव मनाया गया इस अवसर पर रक्तदान और रुद्राक्ष वितरण के साथ ही रुद्राभिषेक और विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन श्री क्रांति साहू (गुरुजी) सामाजिक कार्यकर्ता के नेतृत्व में किया गया साथ ही विशाल भंडारे की व्यवस्था भी की गई जिसका ग्राम वासियों और आसपास के ग्रामीण जनों ने भरपूर लाभ लिया ज्ञात हो कि श्री क्रांति साहू जी के द्वारा पिछले एक महीने से बेलतरा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर डॉ. आकांक्षा साहू जी (एम्स रायपुर) एवं डॉ. यशश्वी साहू जी के टीम के द्वारा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है और निःशुल्क चश्मा, वॉकर आदि का वितरण किया जा रहा है साथ युवाओं के लिए कैरियर गाइडेंस की व्यवस्था भी की गई है।
आज के इस आयोजन से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है और लोग इस भीषण गर्मी में भी सैकड़ो के तादात में शामिल हो रहे है आज रक्तदाताओं ने भी अपनी भागीदारी निभाते हुए कई यूनिट ब्लड डोनेट किया इन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निशुल्क हेलमेट वितरण के साथ ही प्रमाण पत्र और पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने महती भूमिका निभाई है और अपना बहुमूल्य समय देकर कार्यक्रम को पूर्णतः सफल बनाया है कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रप्रकाश बाजपेयी, रामकुमार भोई,भोलूसिंह ठाकुर, अनिता साहू, सश्मिता शर्मा, मनोज ठाकुर, सुनील पांडेय, सत्येंद्र श्रीवास, केशव वर्मा, डी.के.कश्यप, आशीष वर्मा, योगेंद्र वर्मा, प्रमेंद्र सिंह, राकेश मौर्य, देवनारायण यादव एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।