मेंऊ में अखंड नवधा रामायण प्रारंभ
ग्राम पंचायत मेंऊ में आज 03 नवम्बर से नवधा रामायण का आयोजन किया गया है। जिसका समापन 13 नवम्बर को होगा।
विजय यादव पामगढ़ :- ग्राम पंचायत मेंऊ में आज 3 नवम्बर से नवधा रामायण का आयोजन किया गया है। जिसका समापन 13 नवम्बर को होगा। गांव के बाजार चौक में आयोजित नवधा रामायण कार्यक्रम का आचार्य पंडित मिश्रीलाल पाण्डेय रहेंगे। जिसमें कथा सुनने बड़ी संख्या में आसपास के गांवों से श्रद्धालु पधारेंगे। शाम में कथा समापन के बाद आसपास के गांवों से पहुंचे भजन मंडली द्वारा देर रात तक भजन कीर्तन किया जा रहा है। 12 नवम्बर को मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है 13 नवम्बर को सहस्त्रधारा हवन प्रसाद वितरण के साथ नवधा का समापन होगा। आयोजन को सफल बनाने हेतु नवधा रामायण क्षेत्र के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी जुटे हुए हैं। वहीं बाहर से आने वाले मानस गायन मंडलियों एवं रामायण प्रेमी एवं श्रोताओं के लिए भोजन भंडारा की व्यवस्था अनवरत 11 दिन तक रखी गई है। आयोजन समिति के पदाधिकारी गंगाधर साहू (दामला), शिव शंकर साहू, सौरभ गौराहा, रवि शंकर यादव, लव कुमार साहू, विनोद कुमार साहू, अश्वनी यादव, संतोष धीवार, द्वारिका साहू, अवधेश साहू, रोशन साहू, लीलाधर साहू, राम श्रीवास, विनोद साहू (भारत), बसंत पैकरा, श्याम निर्मलकर, समेत समिति के पदाधिकारी नवधा रामायण में व्यवस्था बनाने जुटे हुए है।