जांजगीर-चांपा
84 TI, SI और ASI की ट्रांसफर लिस्ट जारी, कई आरक्षक और प्रधान आरक्षक भी सूची में, देखें पूरी सूची…
रायपुर :- पुलिस मुख्यालय ने 67 टीआई, 17 एसआई और एएसआई से लेकर आरक्षको की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। इस सूची में बिलासपुर के चार थानेदारों के नाम शामिल हैं।
बिलासपुर जिले से टीआई मनोज नायक, फैजुल होदाशाह, दिनेश चंद्रा और धर्मेंद्र वैष्णव, श्वेता मिश्रा का नाम भी ट्रांसफर लिस्ट में शामिल है।जेपी गुप्ता की बस्तर से बिलासपुर जिले में वापसी हुई है। जबकि अभय सिंह बैंस कोरबा से और नरेंद्र चौहान भाटापारा बलोदा बाजार से बिलासपुर आ रहे है।