जूली जैन जाज्वल्य देव शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित
जांजगीर चांपा :- गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, राज्य कर्मचारी संघ छतीसगढ़ तथा छतीसगढ़ शिक्षक संघ के हुए संयुक्त आतिथ्य में जाज्वल्य देव शिक्षक रत्न सम्मान का आयोजन गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जांजगीर में किया गया । जिसमें शा हाई स्कूल व्यासनगर, विकासखण्ड पामगढ़ से नवाचारी व्याख्याता जूली जैन को शिक्षा व नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियो के कारण जाज्वल्यदेव शिक्षक रत्न सम्मान से मंचस्थ मुख्य अतिथि व्यास कश्यप विधायक जांजगीर चाम्पा, इंजी रवि पांडेय, हरिराम जायसवाल सहायक जिला परियोजना अधिकारी, श्रीमति हेमलता शर्मा सहायक जिला परियोजना अधिकारी, अरुण तिवारी प्रदेश अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ, दीपक राठौर डायरेक्टर गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, सन्तोष शर्मा प्राचार्य गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, अनुभव तिवारी जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ के हाथों स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर गरिमामय माहौल में सम्मानित किया गया । ज्ञात हो कि नवाचारी व्याख्यता जूली जैन ने एन सी ई आर टी दिल्ली व एस सी ई आर टी रायपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान मेला 2024 -25 के आयोजन कार्यक्रम मे विज्ञान शिक्षक संगोष्ठी मे सहभागिता करते हुए स्टेट लेवल तक के लिये क्वालीफाई किया था । साथ ही विज्ञान मार्गदर्शिका शिक्षिका के मार्गदर्शन में इनके शाला के विद्यार्थियों ने भी विज्ञान मेला के तहत हुए प्रश्न मंच प्रतियोगिता मे भाग लेकर जांजगीर जिले में प्रथम व द्वितीय स्थान पर चयनित हुए थे। इनके सम्मानित होने पर शाला परिवार, संकुल परिवार, राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियो व सदस्यों सहित प्रशंसको ने प्रसन्नता जाहिर की है ।