विविध
नहीं रहा शैलेंद्र… सीएम भूपेश ने एक दिन का कलेक्टर बनाकर पूरा किया था सपना, देर रात तबीयत बिगड़ने से अकास्मिक निधन
गरियाबंद :- एक दिन के उद्घोषित कलेक्टर शैलेंद्र धुव्र का अकास्मिक निधन हो गया है. छुरा के ग्राम मेडकी डबरी के रहने वाले शैलेंद्र लाइलाज बीमारी प्रोजेरिया से ग्रसित थे. देर रात अचानक तबीयत बिगड़ी और शैलेंद्र का निधन हो गया. जिसके बाद परिवार में शोक की लहर है. बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने एक दिन का कलेक्टर बनाकर शैलेंद्र का सपना पूरा किया था.