बिलासपुर

बिलासपुर की दीनदयाल कॉलोनी मंगला की जनता ने किया बिजली विभाग का घेराव सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर :- दीनदयाल कॉलोनी मंगला सेक्टर 4 की बिजली समस्या दिनों दिन विकराल रूप लेती जा रही है।अब तो बिजली कब आएगी की स्थिति निर्मित हो गई है।बिलासपुर की सबसे बड़ी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी दीनदयाल मंगला को पहले हाउसिंग बोर्ड ने ही बर्बाद किया।हाउसिंग बोर्ड ने ना तो बाउंड्री वाल, स्वास्थ्य केंद्र बनवाया और ना ही सही सीवर लाइन बनाई।सरकारी फंड का हिसाब आज तक किसी ने नहीं पूंछा।दीनदायल कॉलोनी में पिछले 5 वर्षों में ज्यादा से ज्यादा मकान मालिक रहने आए तब बिजली और पानी की भारी समस्या उत्पन्न हो गई।पिछले 1 वर्ष से सेक्टर 4 के ट्रांसफार्मर का लोड अवैध कॉलोनियों वा झुग्गी बस्ती के कारण बहुत ज्यादा बड़ गया।कॉलोनी वासियों ने लगातार हाउसिंग बोर्ड बिजली ऑफिस पहुंचकर शिकायतें की लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।शनिवार को शाम से बिजली जाने के कारण पानी नहीं आया रविवार को भी बिजली के कारण लोगों के घरों में पीने तक का पानी नहीं बचा था।सोमवार सुबह टंकी ना भरने के कारण पानी नहीं मिला और जैसे शाम को पानी आता है तो बिजली पुनः चली जाती है।बिजली विभाग में कोई कर्मचारी फोन नहीं उठाता है और यदि उठा भी लिया तो रजिस्टर में शिकायत दर्ज नहीं की जाती। परेशान लोगों ने बेलतरा विधायक नगर विधायक सभी को फोन लगाया, लेकिन आश्वासन के अतिरिक्त किसी को कुछ नहीं मिला फिर जनता सड़क पर उतर कर बिजली विभाग के कर्मचारियों को पकड़कर किसी तरह से काम चलाओ बिजली से सुधरवाती है।आज मंगलवार को कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन देने पार्षद श्याम पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों लोग नेहरू नगर बिजली ऑफिस पहुंच गए कार्यपालन अभियंता तो अपने कार्यालय से नदारत थे।उनकी अनुपस्थिति में सहायक कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया एवं 48 घंटे के अंदर कार्रवाई ना होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News