रायपुर :- यूरोप में होने वाले हॉकी अंडर 21 वूमेन प्रतियोगिता में जिले के बोड़ला नगर की महिला खिलाड़ी अपने खेल प्रतिभा का जोहर दिखाएंगी. जानकारी के मुताबिक इस प्रतियोगिता के लिए देश के कुल 24 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जिसमें कवर्धा जिले के बोड़ला में रहने वाली गीता यादव भी चयनित खिलाड़ियों में से एक है. जो पूरे प्रदेश और जिले के लिए गौरव की बात है
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश से सिर्फ दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिसमें गीता यादव और अनिशा साहू शामिल है. गीता यादव कवर्धा जिले की पहली हॉकी खिलाड़ी है जो विदेश में होने वाली 12 नवंबर से 21 नवंबर तक आयोजित टूर्नामेंट में भारत के लिए खेलेंगी. इस प्रतियोगिता के तहत कुल 6 मैच की सीरिज में 3 मैच निदरलैंड में और 3 मैच के बेलजीयम में खेला जाएगा. दिसंबर में होने वाले एशिया कप की तैयारी के लिए यूरोप टूर का आयोजन भी किया गया है. नगरवासियों ने गीता यादव की इस शानदार उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है
गीता के पिता गोपी यादव और मां कुमारी बाई पेशे से किसान हैं. जब हमारी टीम माता-पिता से मिलने पहुंचा तो वे खेत में धान कटाई कर रहे थे गीता के यूरोप दौरे का सुनकर दोनों भावुक हो गए. मां कुमारी बाई ने बताया कि हम कभी हॉकी का नाम नहीं सुने थे 8 साल पहले गीता को खेल खेलने के लिए इंजीनियर आते थे, तब हम मना कर देती थीं यह कहकर कि डंडे से खेलकर क्या होगा? क्या बन जाएगी मेरी बेटी, इसकी पढ़ाई खराब मत करो इंजीनियर के बार-बार समझाने के बाद गीता को खेलने भेजा आज इन्हें अपनी होनहार बेटी पर नाज है