मेरिट अवार्ड एवं सम्मान समारोह 2023
पामगढ़ :- कर्मफल शिक्षण समिति जोरैला (पामगढ़) द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ के स्थापना दिवस (22 वर्ष पूर्ण) होने पर अभी तक संस्था में अध्ययन किए पूर्व छात्र-छात्राओं का मिलन एवं सम्मान और मेरिट अवार्ड समारोह का आयोजन किया जा रहा है | जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
मेरीट अवार्ड कार्यक्रम में वह बच्चे शामिल हो सकते हैं जिन्होंने सत्र 2022-23 की 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हो | ऐसे विद्यार्थी दिनांक 8 जून 2023 तक गूगल फॉर्म/व्हाट्सएप या संस्था में स्वयं उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं |
कार्यक्रम विवरण
दिनांक – 14.06.2023
दिन – बुधवार
समय- 10 बजे से
स्थान – संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ जिला – जांजगीर चाम्पा (छ.ग.)
सम्पर्क – 9893248971, 9755182263