विविध
ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गया युवक,मौके पर ही मौत , हड़से के बाद भड़के ग्रामीण ओडीशा -झारखण्ड सड़क जाम किया,पुलिस मौके पर

जशपुर मुनादी।। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 30 साल के युवक को बुरी तरह कूचल दिया ।युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।इस दुर्घटना से नाराज लोगों ने चक्का जाम कर दिया है।मौके पर पुलिस पहुँच गयी है।
दुर्घटना तपकरा थानाक्षेत्र के लठबोरा पुलिस बैरियर के पास हुआ है।जानकारी के मुताबिक लठबोरा डीपा टोली का रहने वाला युवक बाईक से अपने घर डीपा टोली जा रहा था तभी सिंगिबहार की ओर से आ रहे ट्रैक्टर से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उड़ीसा और झारखंड की ओर जाने वाली सडको को जाम कर दिया है।कुनकुरी और तपकरा पुलिस मौके पर पहुंच गई है।