सक्ती, 19 नवम्बर 2024/ कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में खनिज विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई l बैठक में जिला अंतर्गत खनिजो के अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाये जाने हेतु आवश्यक चर्चा की गई l बैठक में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को अपने प्रभार क्षेत्र में होने वाले खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर सतत् निगरानी कर प्रकरण दर्ज करने हेतु निर्देशित किये। जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी जिला खनिज अधिकारी के द्वारा दी गई l बैठक में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, वन परिक्षेत्र अधिकारी सक्ती, पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि सहित संबंधित सदस्य उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close
-
कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठकNovember 12, 2024