शासकीय नवीन महाविद्यालय बिर्रा में दीक्षारम्भ कार्यक्रम मनाया गया है।

बिर्रा :- शासकिय नवीन महाविद्यालय बिर्रा एक पेड़ मां के नाम चलाया गया अभियान जिसमे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आह्वान से पेरित होकर शासकीय नवीन महाविद्यालय परिसर में जिसमे मुख्य अतिथि एकद्शिया साहू जी विशिष्ट अतिथि मनियलाल कश्यप प्राचार्य डाक्टर मुकेश कुमार और सभी शिक्षक विद्यार्थी और वा पालको द्वारा एक पेड़ मां का नाम से लगाई गई पेड़ इन पेड़ों की रक्षा के लिए वृक्ष मित्र टीम बनाई गई है उन्होंने कहा कि केवल पौधारोपण करना ही पर्याप्त नहीं है उनकी देखभाल भी जरूरी है! वृक्ष के बिना हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते है वृक्षों से ही हमे प्राणवायु मिलती है अनेक प्रकार की औषधीय, फल, और, वा छाया प्राप्त करते है भावी पीढ़ी के यदि स्वस्थ खुशहाल रखना है पर्यावरण संतुलन बनाए रखना है तो हमे अधिक से पौधे रोपण करना चाहिए शासकिया नवीन महाविद्यालय बिर्रा में छात्र छात्राओं द्वारा सभी द्वारा एक पेड़ मां का नाम से लगाया पेड़ जिसमें उपस्थित रहे है जिसमे,रितेश बाबा राजमहल, स सद्दाम हुसैन जी, महेंद्र महिपाल, जी, डॉक्टर मुकेश कुमार प्राचार्य, प्रोफेसर मोतीचंद अंनत, प्रोफेसर उत्तम सिदार, प्रोफेसर शौरभ शर्मा, प्रोफेसर योगेश टंडन एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे है