छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपापामगढ़
पामगढ़ नगर पंचायत उपाध्यक्ष चुनाव में बसपा के सिद्धार्थ कमला खूंटे की बड़ी जीत, 11-5 से भाजपा को हराया

पामगढ़ :- नगर पंचायत पामगढ़ में उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में बहुजन समाज पर्टी (बसपा ) के प्रत्याशी सिद्धार्थ कमला खूंटे ने 11-5 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी जितेश कुर्रे को पराजित कर उपाध्यक्ष पद हासिल किया।
मतदान और नतीजे
नगर पपंचायत में कुल 16 मतदाता थे, जिनमें 15 पार्षद और अध्यक्ष शामिल थे। जिससे कुल 16 मत पड़े। परिणाम में बसपा को 11 और भाजपा को 5 मत प्राप्त हुए।