प्रत्याशी का स्वागत करना बूथ अध्यक्षों को पड़ा महंगा पामगढ़ विधानसभा का मामला

पामगढ़ :- भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी किया • जिसमें पामगढ़ विधानसभा से पार्टी ने संतोष लहरे को अपना प्रत्याशी बनाया. संगठन से जुड़े लोगों का प्रत्याशी घोषित होने के बाद बधाई एवं शुभकामना देने का तांता लगा रहा संगठन से जुड़े हर कार्यकर्ता चाहता कि अपने प्रत्याशी का स्वागत आतिशबाजी फूल मालाओं के साथ हो और अपने पार्टी का विजयी हो, इसी क्रम में संतोष लहरे का नाम फाइनल होने के बाद वे अपने बूथ लेबल के कार्यकर्ताओं से मिलने खरौद पहुंचे साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ लक्ष्मेश्वर मंदिर का दर्शन व पूजा पाठ किया, तत्पश्चात संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर का स्वागत भी किया और उनको नगर भ्रमण कराकर जनसंपर्क भी कराया, जिससे पार्टी स्थानीय संगठन मंडल के पदाधिकारीयो को यह बात रास नही आई और तुस्त संगठन के मंडल अध्यक्ष व महामंत्री ने शोसल मीडिया मे लेटर जारी कर पुरे खरौद शक्ति केंद संयोजक व सहसंयोजक सहित आठों बूथ अध्यक्ष को बदल लिया, जबकि प्रत्याशी तय होने के बाद ऐसा फरमान क्या दर्शाना चाहता है यह बात कार्यकरताओं के समझ से परे है।