छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपापामगढ़
एकमुश्त 3100 रुपए देने वादा झूठा निकला : कांग्रेस नेता विजय यादव
पामगढ़ :- छत्तीसगढ़ प्रदेश में 14 नवंबर से धान खरीदी शुरू हुआ है। खरीदी शुरू होने के साथ ही अव्यवस्था देखने को मिल रही है। खरीदी के पहले सप्ताह में जिन बेचा है, उन्हें एकमुश्त 3100 रुपए देने का वादा किया था। कांग्रेस नेता विजय यादव ने बताया कि किसानों को एकमुश्त 3100 रुपए की जगह 2300 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान किया गया है। कांग्रेस नेता विजय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के बाद किसानों को बारदाना उपलब्ध नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि साथ ही चुनावी वायदे में धान का एकमुश्त 3100 रुपए देने के वायदे भी झूठे साबित हो रहे हैं। आज किसानों को लगभग 2300 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है। इससे किसान खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।