छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे ने पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे ने बुधवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर वहां चल प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण किया। जनपद पंचायत बलौदा की ग्राम पंचायत पहरिया, देवरी, केराकछार,नवागाँव, रैनपुर दौरा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण एवं निर्माणाधीन आवासों की प्रगति की समीक्षा की और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सीईओ श्री रावटे ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, समय सीमा और लाभार्थियों तक पहुंच सुनिश्चित करने पर जोर दिया। श्री रावटे ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य गरीब और बेघर परिवारों को शीघ्र आवास उपलब्ध कराना है। इस दौरान उन्होंने आवास हितग्राहियों से कहा कि किश्त आने के बाद आवास निर्माण का कार्य अविलंब शुरू करने कहा। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। पीएम आवास योजना का उद्देश्य हर जरूरतमंद को छत उपलब्ध कराना है। उन्होने सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण एवं निर्माणाधीन आवासों की प्रगति लाने के निर्देश दिए।

जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे ने आज रैनपुर में हितग्राही श्री भोला शंकर, श्री दिलहरण बिंझवार, अमृता बाई, नोन्ति बाई, बलमति बाई, खीक राम बिंझवार, ग्राम केराकछार में हरी राम, इतवारी बिंझवार, विष्णु प्रसाद, कवल प्रसाद, देवरी ग्राम पंचायत में सुलोचना बाई, प्रदीप कुमार, हीराबाई, कलेश्वरी बाई, भागवत एवं ग्राम पंचायत पहरिया में तिजराम, कोमलप्रसाद, पुरुषोत्तम, रामेश्वरी से भी बातचीत की और योजना के तहत आवास निर्माण एवं अन्य मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने और किसी भी प्रकार की शिकायतों का जल्द निवारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ श्री आकाश सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News