शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के होटल और ढाबे में अवैध शराब बिक्री और बैठा कर पिलाने का काम लगातार जारी पुलिस नही कर रही कार्यवाही, जांजगीर जिले के अन्य थाना में कार्यवाही जारी

जांजगीर चाम्पा :- शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के होटल और ढाबो में भी शराब बेचने और पिलाने का अवैध धंधा जोरो पर है इन दुकान संचालकों के ऊपर भी सख्त कार्यवाही करने की आवस्यकता है लेकिन शिवरीनारायण थाना क्षेत्र को छोड़ कर बाकी थानो में कार्यवाही जारी है। देखना होगा शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में असमाजिक तत्वों के ऊपर कार्यवाही करने में शिवरीनारायण पुलिस सुस्त नजर आ रही है।
बीते दिनों जिले के अकलतरा चम्पा जांजगीर पुलिस ने कार्यवाही किया है शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के होटल ढाबो में अब तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की गई है
अकलतरा थाना की कार्यवाही
दिनांक 07.06.23 को जिले में ढाबा, सार्वजनिक आम स्थानों में शराब पीने वालों पर अभियान चलाकर की गई कार्यवाही
कार्यवाही हेतु सभी थानों/चौकी से पेट्रोलिंग लगाई गई थी जिले में विशेष अभियान के तहत की गई कार्यवाही में कुल 08 प्रकरण में 08 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया सम्राट ढाबा, रोड़ा ढाबा, चिंटू ढाबा ग्राम तिलाई, फेमिली ढाबा ग्राम पीसोद, अपना ढाबा ग्राम हथनेवरा, ग्राम तारोद ढाबा, ग्राम अमरताल में आबकारी एक्ट की तहत की गई कार्यवाही दिनांक 07.06.2023 को जिले में ढाबा, सार्वजनिक / आम स्थानों पर शराब पीने वालों पर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गई। विशेष अभियान के तहत थाना जांजगीर में 04 प्रकरण, अकलतरा 03, चाम्पा 01इस प्रकार कुल 08 प्रकरणों में 08 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।