शिवरीनारायण में अवैध सट्टा खिलाने वाले बड़े सटोरियों को पुलिस पकड़ने में नाकाम

शिवरीनारायण :- शिवरीनारायण पुलिस ने सटोरियों के समूह को पकड़ने में अभी भी नाकाम है छोटे-मोटे सट्टा जुआ खेलने वालों को पकड़ रहे हैं बड़े सटोरिया को छूट दे कर रखा हुआ है और शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में जोरों से सट्टा का कारोबार जारी है ।
पुलिस ने तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर उन पर कार्यवाही की जिसमे आरोपी लक्ष्मण निवासी सलखन के कब्जे से मोबाइल सट्टा पट्टी लिखा रकम का हिसाब एवं नगदी 500 रुपया व लोचन प्रसाद निवासी दुरपा के कब्जे से मोबाइल सट्टा पट्टी लिखा रकम का हिसाब एवं नगदी 600 रुपया एवं लल्लू राम निवासी सलखन के कब्जे से मोबाइल सट्टा पट्टी लिखा रकम का हिसाब एवं नगदी 700 रुपया कुल नकदी रकम ₹ 1800 एवम डॉट पेन बरामद किया गया है
सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 6 छग जुआ अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु न्यायालय भेजा दिया गया है शिवरीनारायण टीआई विवेक पांडे जिस प्रकार से अपराधीयो के ऊपर लगातार कार्यवाही कर रहे हैं उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि शिवरीनारायण में भी सट्टा खिलाने वाले सटोरियों के ऊपर जल्द ही पुलिस की गाज गिरेगी अब देखना होगा कि टीआई विवेक पांडे कब शिवरीनारायण के सटोरियों के ऊपर कार्यवाही कर उन्हें जेल का रास्ता दिखाते हैं इस सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, एस आई केके कोसले प्रधान आरक्षक रुद्रनारायण कश्यप, तारकेश पांडे , आरक्षक , श्रीकांत सिंह, अर्जुन यादव, प्रवीण साहू महिला आरक्षक प्रेमा जांगड़े का योगदान सराहनीय रहा।