विकास खंड स्तरीय युवा उत्सव (सामुहिक सुवा नृत्य) में छ ग ज्ञानज्योति उच्च माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
पामगढ़ :- छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ के छात्राओं ने पामगढ़ विकास खंड स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभागी बनकर लोक पारंपरिक सुवा नृत्य प्रस्तुत किया और प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला स्तर पर अपना जगह बनाई।
इस कार्यक्रम में हाई/हायर सेकण्डरी के छात्राओं श्रेषी देव, वंशिका निषाद, श्रुति खांडे, दीपांजलि जायसवाल, चंचल, ज्योति, जास्मिन, श्रेया, उन्नति, मुस्कान ने अपना सुन्दर प्रस्तुति से युवा महोत्सव कार्यक्रम का शोभा बढ़ाया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी ज्ञान दास सर, फनीराम जांगड़े सर एवं बी पी बनर्जी सर का सराहनीय योगदान रहा इस उपलब्धि हेतु संस्था के संचालक श्रीमती शकुंतला बनर्जी, डॉ राजा राम बनर्जी एवं प्राचार्य डी के सुमन ने समस्त छात्राओं एवं पुरे टीम को बधाई दिया साथ ही आगे भी ऐसे ही बेहतर प्रदर्शन कर संस्था एवं क्षेत्र को गौरवान्वित करते रहने का प्रेरणा एवं शुभकामना दिये।