चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय में रसायन शास्त्र विभाग में अतिथि व्याख्यान का हुआ आयोजन
पामगढ़ :- चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा कार्बनिक रसायनविज्ञान के प्रायोगिक कार्य में प्रक्रिया और तकनीक विषय पर विशेष अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जहां शासकीय ई राघवेंद्र राव विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रसायनशास्त्र विभाग के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ए एल एस चंदेल ने विषय पर व्याख्यान दिया।व्याख्यान का उद्देश्य छात्रों को कार्बनिक रसायन विज्ञान में व्यावहारिक पद्धतियों, प्रयोगात्मक परिशुद्धता और सुरक्षा प्रोटोकॉल की गहरी समझ प्रदान करना था। प्रोफेसर चंदेल ने आसवन, क्रिस्टलीकरण, निष्कर्षण, क्रोमैटोग्राफी और स्पेक्ट्रोस्कोपी जैसी आवश्यक तकनीकों पर विस्तार से समझाते हुए कार्बनिक मिश्रण के पृथककरण की प्रकिया को बारीकियों से अवगत कराया। साथ ही वर्तमान परिदृश्य में इनके अनुप्रयोगों पर प्रकाश डाला। इंटरैक्टिव सत्र के दौरान, प्रोफेसर चंदेल ने प्रयोगात्मक कार्य में सटीकता बनाए रखने के महत्व पर भी चर्चा की और प्रयोगशाला अभ्यासों के दौरान सामने आने वाली आम समस्याओं के निवारण के सम्बन्ध में मार्गदर्शन किया। इस दौरान प्रोफेसर चंदेल द्वारा महाविद्यालय की प्रयोगशाला में प्रायोगिक तौर कुछ विशेष प्रक्रियाओं व तकनीकों से अवगत कराया गया। इस अवसर कर छात्रों को कार्बनिक रसायन विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर प्रश्न पूछने और स्पष्टता प्राप्त करने का अवसर मिला, जिससे उनके वैचारिक और व्यावहारिक ज्ञान में वृद्धि हुई। महाविद्यालय के रसायनशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक ऋषभ देव पांडेय ने ज्ञानवर्धक व्याख्यान के लिए प्रोफेसर चंदेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा इस सत्र ने न केवल कार्बनिक रसायन विज्ञान के प्रायोगिक आधार को मजबूत किया है, बल्कि छात्रों में दक्षता के साथ प्रयोगशाला प्रयोग करने का आत्मविश्वास भी जगाया है। विभाग की सहायक प्राध्यापक भावना पाण्डेय ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस विशेष व्याख्यान सत्र में स्नातकोत्तर रसायनशास्त्र के विद्यार्थियों सहित बड़ी संख्या में स्नातक विज्ञान के विद्यार्थिगण उपस्थित रहे।